Photo of the day by ASHUTOSH tripathi Lucknow
फोटो समीक्षा: ये रेण्डम क्लिक है, प्रायोजित फोटो नहीं है। ऐसी तस्वीरों के लिए किसी भी तरह की तैयारी का अवसर फोटोग्राफर को नहीं मिलता है। क्योंकि ऐसे विषय अचानक सामने आते हैं और फुर्तीले फोटोग्राफर बाज़ी मार ले जाते हैं। आप ऐसी तस्वीरों को 2 से 5 सेकण्ड के अंतराल से उतार सकते हैं। इससे ज्यादा वक्त रिस्क है। आप इस व्यक्ति को रुकने का आग्रह नहीं कर सकते न बतौर फोटोग्राफर। ऐसी तस्वीरों की बड़ी डिमांड होती है। और हाँ जब ऐसी तस्वीर सामने हो तो एंगल, फ्रेम, शॉट इसकी कोई चर्चा नहीं करता ठीक वैसे जब स्टिंग ऑपरेशन हो तो वो साधारण मोबाइल की फुटेज भी अंतर्राष्ट्रीय चैनल चला देते हैं। ऐसी तस्वीरों की क्रेडिट आप फोटोग्राफर को दे सकते हैं, पर ऐसी तस्वीरें तकनीकी तौर पर देखें तो गैर पेशेवर फोटोग्राफर या कोई भी उतार सकता है। ऐसी तस्वीरें फोटोग्राफर की क़ाबिलियत का कोई नमूना पेश नहीं करतीं पर डिमांडिंग होती हैं।
स्टार रेटिंग: *****/****
5/4