मीडिया मिरर न्यूज, दिल्लीः दैनिक भास्कर के फोटोग्राफर ताराचंद की एक तस्वीर ने एक लाख रुपए का पुरस्कार अपने नाम किया है। ये फोटो उन्होंने सिंहस्थ महाकुंभ के दौरान उतारी थी। जिसमे नागा साधुओं के सामने से एक हिरण जाता हुआ दिखाई दे रहा है। हिरण भागने में भी तल्लीन है और नागा साधुओं की जमात पर भी गौर से नजर डाल रहा है। बारिश के बीच ली गई ये फोटो अदभुत बन पड़ी।
क्लिक मैनिया स्ट्रीट फोटोग्राफी कांन्टेस्ट 2017 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें इस फोटो के को सम्मानित किया गया। ताराचंद मूलरूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। फिलहाल दिल्ली भास्कर के लिए काम कर रहे हैं। दैनिक भास्कर के स्पेशल प्रोजेक्ट के लिए काम करते हैं। उनकी फोटोग्राफी के प्रशंसक देशभर में हैं।