योगी आदित्यनाथ सुर्ख़ियों में हैं। भारत के वृहद राज्य उत्तरप्रदेश के मुखिया जो ठहरे। लेकिन यहाँ हम एक राजनेता योगी की बात नहीं करेंगे। यहाँ बात होगी एक लेखक योगी की।
कई किताबें लिखी हैं योगी ने
यौगिक षटकर्म, हठयोग स्वरूप व् साधना, राजयोग स्वरूप व साधना और हिन्दू राष्ट्र नेपाल उनकी लिखी प्रमुख किताबें हैं। जल्द ही कुछ और किताबें उनकी आने वाली हैं।
3 घण्टे रोज पढ़ते हैं योगी
अबतक जो सूचना है या कहें अधिकारिक सूचना यानि योगी मठ गोरखपुर से प्रकाशित पत्रिका योगवाणी के प्रबंध सम्पादक डॉ प्रदीप राव की माने तो योगी प्रतिदिन कम से कम 3 घण्टे पढ़ते हैं। हाँ अब मुख्यमंत्री हो गए हैं तो शायद समय घट जाये।
क्या पढ़ते हैं योगी
समाचार पत्र, धार्मिक किताबें, भारतीय दर्शन, हिन्दू परम्परा व राष्टवाद व संघ का अध्ययन, मार्क्सवाद, नक्सलवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा व विश्व इतिहास से जुड़ी किताबें भी पसन्द हैं। इस्लाम, सूफियत और ईसाइयत से जुड़े धर्मग्रन्थ भी पढ़ते हैं।