मीडिया मिरर न्यूज, दिल्ली।
अगर कोई टीवी एंकर लाइव शो के दौरान खुद को लात मरवाए तो थोड़ा अटपटा लगता है न। पर ऐसा हुआ है। दरअसल फीफा विश्वकप के दौरान मेक्सिको की टीवी एंकर ने लाइव शो के दौरान खुद को लात मरवाई।
बेहद खूबसूरत मेक्सिकन टीवी एंकर याने गार्सिया ने जो किया, वो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। मेक्सिको टीम की जर्सी पहनकर गार्सिया ने लाइव शो के दौरान ही टीवी निर्माता और दूसरे साथी को पीछे आकर लात मारने को कहा। उनकी इस मांग पर सभी हैरान रह गए। दर्शकों को जब पता लगा कि यह सब याने ने आने वाले फीफा वर्ल्ड कप में अपनी टीम के सौभाग्य के लिए किया है, तो गार्सिया और उनकी टीम के साथ सभी मुस्कुरा उठे क्योंकि यह वहां मान्यता का हिस्सा है।
एक टोटका था जो एंकर ने किया बावजूद उनकी टीम जीत नहीं सकी और उनका लात खाना बेकार गया।
Share this: