
नई दिल्ली।
मिरांडा हाउस कॉलेज में हिंदी की एसोसिएट प्रोफेसर व हिमोजी यानी कि इमोजी का देशी वर्जन का निर्माण करने वाली अपराजिता शर्मा का कल दिल्ली में ह्दय गति रुकने से निधन हो गया। वो कैरेक्टर इलेस्ट्रेटर थीं। साहित्य व मीडिया के गलियारों में खासी चर्चित थीं। उनके जाने से मीडिया व साहित्य जगत में शोक की लहर है। कार्टूनिस्ट सैफ असलम खान ने बताया कि शुक्रवार शाम 5 बजे सरोज हास्पिटल में उनका निधन हुआ। शनिवार को निगमबोध घाट में उन्हें अंतिम विदायी दी जाएगी।