मीडिया मिरर न्यूज, दिल्ली।
यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में गिरफ्तार बलिया के तीन पत्रकारों के लिए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन चालू हैं। विभिन्न पत्रकार संगठन निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं और स्थानीय डीएम व एसपी को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं।
मामला दरअसल ये है कि यूपी बोर्ड की अंग्रेजी का पेपर वायरल हो गया था, इसे अमर उजाला ने छापा था, चूंकि अंग्रेजी का पेपर दोपहर को था, अखबार ने उसे पहले ही सुबह छाप दिया। इस मामले में जिला प्रशासन ने पत्रकारों की गिरफ्तारी की है। पत्रकारों का कहना है कि हमने तो सच दिखाया, वो पेपर जो वायरल था हमने उसे प्रकाशित किया, जिला प्रशासन अपनी खामी झेल नहीं पाया तो पत्रकारों को मोहरा बना रहा है।