
विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रमुख डॉ ट्रेडोस आज से तुम्हारा नाम तुलसी भाई, बोले नरेंद्र मोदी
मीडिया मिरर न्यूज, दिल्ली।
नरेंद्र मोदी और योगी सरकार ने कई जगहों के नाम बदल दिए, हाल ही में भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया है। जब धड़ाधड़ नाम बदले जा रहे थे तो मीम्स की बाढ़ सोशल मीडिया में आ गई जिसमें योगी जी अक्सर कई लोगों के नाम बदलते दिख रहे थे। ये एक तरह से भाजपा की कार्यप्रणाली पर तंज जैसा था। जैसे माइलकल जैक्शन का नाम योगी ने फन्नी कवर में माइ का लाल जयकिशन रख दिया।
तो ये सब तो एक मीम्स में हो रहा था लेकिन कल एक मजेदार घटना घटी और सचमुच एक अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटी का नाम नरेंद्र मोदी ने बदल दिया। जी हां गांधीनगर में चल रहे तीन दिवसीय ग्लोबल आय़ुष एंड इनोवेशन सम्मिट में शामिल होने विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ टेड्रोस अघनोम घेब्रेयसस आए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सम्मेलन में शिरकत कर रहे थे, उन्होंने अपने संबोधन में मजाकिया लहजे में ट्रेडोस का गुजराती नामकरण कर दिया। मोदी ने कहा कि ट्रेडोस बता रहे थे कि उन्हें भारत के शिक्षक ने पढ़ाया है, वो मेरे अच्छे मित्र हैं। ट्रेडोस मुझसे कह रहे थे कि आज से मैं पक्का गुजराती हो गया हूं इसलिए मेरा गुजराती नाम रख दो। इसलिए मैं मेरे दोस्त का नाम आज से तुलसी भाई रखता हूं।