एजेंसी, चंडीगढ़।
मतलब ये हो क्या रहा है। हम तो कहानियों में सुनते थे कि फलां व्यापारी रंग पोतकर घोड़ा बेच आया, या कई बार कुत्ता भी बेच दिया। फिल्मों में भी ऐसे दृश्य कई बार देखे पर पंजाब में तो ये असल में हो गया।
पंजाब के संगरूर में लाल रंग के घोड़े को काला रंग करके 22.65 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।
केस थाना सिटी सूनाम का है। यहां रमेश कुमार ने बताया कि वह वार्ड नंबर-14 मोहल्ला हरचरन नगर लहरागागा में रहते हैं। उन्हें जतिंदरपाल सिंह सेखों निवासी सुंदर सिटी सुनाम, लखविंदर सिंह निवासी सिंहपुरा सुनाम व लचरा खाना उर्फ गोगा खान निवासी लेहल कलां ने मिलीभगत करके लाल रंग का घोड़ा बेचा। उन्होंने उसे घर जाकर नहलाया तो वह काले रंग का निकला। आरोपितों ने उनसे करीब 23 लाख रुपये ठगे हैं।