पत्रकार रिचा अनिरूद्व, रमेश ठाकुर, 16 अन्य को मानद डाॅक्टरेट
[caption id="attachment_3019" align="alignleft" width="300"] पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ रमेश ठाकुर।[/caption] जाम्बिया यूनिवर्सिटी भारतीय पत्रकार रिचा अनिरूद्व, भूपेंद्र चैबे, रमेश ठाकुर व अन्य 16 हस्तियों को देगी इस साल डाॅक्टरेड उपाधि संवाददाता, दिल्लीः जाम्बिया की लुसाका स्थिति ‘एसबुड यूनिवर्सिटीज‘ ने इस वर्ष 16 भारतीयों का चुनाव डाॅक्टरेट उपाधि देने के लिए किया है। इन नामों में प्रमुख रूप से शिवसेना की उप-नेता प्रियंका चर्तुवेदी, सीएनएन टीवी-18 न्यूज चैनल के संपादक भूपेंद्र चैबे, युवा पत्रकार रमेश ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार रिचा अनिरूद्व के अलवा कुल सोलह हिंदुस्तानी हस्तियों को नानद डाॅक्टरेट डिग्री से विभूषित किया जाएगा। न्यूज चैनलों की डिबेटस् मेें विभिन्न मुद्दों पर मुखरता से अपनी बात रखने वाले पत्रकार...
Read more