पुलित्जर अवार्ड विजेता पत्रकार की जाति व्यवस्था पर लिखी किताब चर्चा में
ओपरा विनफ्रे ने जाति पर लिखी इस किताब को 100 अमेरिकी सीईओ को भेजा मीडिया मिरर न्यूज, नई दिल्ली। अमेरिका की जानी मानी टीवी शो प्रस्तोता ओपरा विनफ्रे किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। आजकल वो फिर एक नई चर्चा में हैं। कारण ये कि उन्होंने पुलित्जर पुरस्कार विजेता अमेरिकी पत्रकार और लेखिका ईसाबेल विलकरसन की किताब Caste: The Origins of Our Discontent अपने ओपरा बुक क्लब में शामिल किया औऱ उस किताब को 100 अमेरिकी सीईओ को पढ़ने के लिए भेजा। कहा जा रहा है कि किताब अमेरिका में नस्लभेद की समस्या को जाति के संदर्भ में देखने का एक विमर्श देती है। इस किताब में भारत को जोड़कर भी...
Read more